छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, प्रदेश में छह हुई संक्रमित मरीजों की सख्या

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत को तेजी से अपनी पकड़ में ले रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 700 ले ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ये जानलेवा वायरस छत्तीसगड़ तक भी पहुंच गया है। 


छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। देर रात राज्य में तीन और नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। 

इन तीनों में से एक मरीज रायपुर, एक महिला बिलासपुर से और एक अन्य मरीज दुर्ग जिले से है। छह मरीजों में से रायपुर के तीन मरीजों और दुर्ग जिले के एक युवक का इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है। जबकि दो अन्य लोगों का इलाज उनके जिला मुख्यालय में स्थित अस्पतालों में किया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला एक सप्ताह पहले सामने आया था। लंदन से लौटी 24 वर्षीय संक्रमित मिली थी। उसकी रिपोर्ट में वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान पूरी सावधानी बरतें, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें और प्रेस कांफ्रेंस आदि से बचें।