बजट सत्र: आउटसोर्स कर्मचारियों के मामले को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष का वाकआउट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण को लेकर विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। आउटसोर्स कर्मचारी सरकारी कर्मचारी के बराबर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।


 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र को पीटरहॉफ में आउटसोर्स कर्मचारियों ने चांदी का मुकुट पहनाया था फिर भी कांग्रेस चुनावों में हार गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों का शोषण कांग्रेस ने किया है। इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर लिया।

सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि फर्जी डिग्री का खेल आज से नहीं, पिछले लंबे अरसे से चल रहा है। सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। देवभूमि को बदनाम नहीं होने दिया जाएगा। सरकार देवभूमि को बदनाम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।